Chardham Yatra 2024 Pilgrims Crowd And Facilities Will Be Managed On One Click Itda Made Dashboard – Amar Ujala Hindi News Live

0
114


Chardham Yatra 2024 Pilgrims crowd and facilities will be managed on one click ITDA made dashboard

चारधाम यात्रा
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


चारधाम यात्रा से संबंधित पूरी जानकारी और उससे जुड़े समाधान अब एक क्लिक पर हो सकेंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) की ओर से एकीकृत डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें सभी विभागों की भी सभी सूचनाएं उपलब्ध होंगी।

पिछले दिनों राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली थी। इसमें उन्होंने चारधाम यात्रा को अत्याधुनिक तकनीकी से लैस करने पर खास जोर दिया था। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन, मोबाइल ऐप आदि के माध्यम से चारधाम यात्रा को और सुविधाजनक बनाने पर जोर दिया था।

Chardham Yatra: चरम पर उत्साह…पांच दिन में ही बन गया नया रिकॉर्ड, 2.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे चारधाम

इस कड़ी में आईटीडीए ने एकीकृत डैशबोर्ड बनाना शुरू कर दिया है। इसी महीने राजभवन में इसका प्रस्तुतिकरण होगा और उम्मीद है कि अगले महीने तक यह डैशबोर्ड काम करना शुरू कर देगा। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि इस डैशबोर्ड में करीब नौ विभागों को जोड़ा जा रहा है, जिनकी सभी सूचनाएं एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। इसी हिसाब से सरकार यात्रा से जुड़ी दुश्वारियां दूर कर सकेगी और इसे आसान बना सकेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here