{“_id”:”67017320f6fd93435d0d28c3″,”slug”:”chaos-continues-on-the-second-day-over-yeti-narasimhanand-statement-five-arrested-2024-10-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ghaziabad: यति नरसिंहानंद के बयान पर दूसरे दिन भी बवाल, प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, पांच अरेस्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, गाजियाबाद।
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 05 Oct 2024 10:40 PM IST
नाहल गांव के फिरोज खान नाम के शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर कहा है कि जो यति नरसिंहानंद का सिर कलम करेगा, उसे एक लाख का इनाम दिया जाएगा।
पुलिस ने बल पूर्वक खदेड़ा – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर दूसरे दिन भी बवाल हुआ। कैला भट्ठा में लोगों ने महंत की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया। पुलिस के कहने पर भी ये लोग हटे नहीं। इस पर उन्हें पुलिस ने बल पूर्वक खदेड़ा। इस मामले में केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जगह-जगह प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने पांच केस दर्ज किए हैं।