Chandrababu Naidu’s Wife Nara Bhuvaneshwari Earns ₹579 Crore In 5 Days From Heritage Foods Stock – Amar Ujala Hindi News Live

0
127


Chandrababu Naidu's wife Nara Bhuvaneshwari earns ₹579 crore in 5 days from Heritage Foods stock

टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू
– फोटो : ani

विस्तार


आंध्र प्रदेश के होने वाले सीएम और तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू राजनीति के साथ साथ आर्थिक क्षेत्र में भी सफलता की नई ऊचाइंयां छू रहे हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही उनके परिवार ने पिछले पांच दिनों में 870 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, बात अगर उनकी पत्नी की करें तो चंद्रबाबू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी ने केवल पांच दिनों में 579 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये कमाई तब हुई है जबकि एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आई थी। हालांकि उनकी कंपनी हेरिटेज फूड्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के कारण एफएमसीजी स्टॉक में बढ़त दर्ज की गई। जिससे नायडू परिवार के लोगों के शेयर की कीमतों में बंपर उछाल आया।

हेरिटेड फूड्स की प्रमुख प्रवर्तक हैं चंद्रबाबू नायडू की पत्नी  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू ने 1992 में इस कंपनी की स्थापना की थी। हेरिटेज फूड्स डेयरी उत्पादों में कारोबार करती है। चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी कंपनी की प्रमुख प्रवर्तक हैं। उनके पास हेरिटेज फूड्स के 2,26,11,525 शेयर हैं। नारा भुवनेश्वरी के पास कंपनी में 24.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

अब बीते पांच दिनों से कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह उड़ान भर रहे हैं। बीते पांच दिनों में हेरिटेज फूड्स का शेयर 55 फीसदी बढ़ गया है। बता दें कि जब एग्जिट पोल में आंध्र प्रदेश में टीडीपी की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की गई थी उसके दो दिन बाद यानी तीन जून को कंपनी के एक शेयर की कीमत  424 रुपये थी। वहीं शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन इसकी कीमत बढ़कर 661.25 हो गई थी। पिछले लगातार पांच सत्रों में, हेरिटेज फूड्स के शेयर की कीमत ₹256.10 प्रति शेयर बढ़ गई है।

 आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं चंद्रबाबू, केंद्र में भी मजबूत स्तंभ बनकर उभरे

गौरतलब है कि नायडू परिवार और चंद्रबाबू नायडू की पत्नी की संपत्ति में एक तरफ ये इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर 12 जून को चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के नए सीएम बनेंगे। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम में टीडीपी ने सबसे अधिक सीटें जीती हैं। 135 सीटें जीत कर टीडीपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। 

किंग मेकर की भूमिका में हैं चंद्रबाबू नायडू 

चंद्रबाबू नायडू एनडीए गठबंधन के लिए एक किंगमेकर्स में से एक बनकर सामने आए हैं। एनडीए ने लगातार तीसरी बार बहुमत पाने का रिकॉर्ड बनया है। चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की पार्टी का गठबंधन की सरकार बनाने में अहम योगदान रहने वाला है। भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर बहुमत लाने में सफल नहीं हो सकी है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने इस बार चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here