Centre Will Provide All Possible Help In Setting Up Pauri Planetarium And Mountain Museum Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live

0
50


तारामंडल को अत्याधुनिक बनाने के लिए एक्सपर्ट साइंटिस्ट की मदद ली जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें वहां भेजा भी जाएगा। इसके लिए फंड, तकनीक या उपकरणों से लेकर जिस किसी भी चीज की जरूरत होगी तो केंद्र सरकार मदद मुहैया कराएगी।

Centre will provide all possible help in setting up Pauri Planetarium and Mountain Museum Uttarakhand News

सांसद बलूनी ने की केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह में मुलाकात
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


पौड़ी में तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम निर्माण में केंद्र सरकार भी हर संभव सहयोग करेगी। इस परियोजना के संबंध में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री और पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से चर्चा की।

बलूनी की मांग पर केंद्र राज्यमंत्री ने परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने में केंद्र सरकार की मदद का आश्वासन दिया। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम को पूरा करने में फंड, तकनीक या उपकरणों से लेकर जिस किसी भी चीज की जरूरत होगी तो केंद्र सरकार मदद मुहैया कराएगी। तारामंडल को अत्याधुनिक बनाने के लिए एक्सपर्ट साइंटिस्ट की भी मदद ली जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें वहां भेजा भी जाएगा।

उन्होंने पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने और उत्तराखंड के छात्रों को शैक्षिक प्रतिष्ठान का उपहार देने के के लिए बलूनी के विजन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि समय मिलते ही वह स्वयं भी इन परियोजनाओं का अवलोकन करने पौड़ी आएंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का निर्माण हो जाने पर और साथ ही वहां इको पार्क एवं साइंस पार्क के बन जाने पर यह क्षेत्र विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक गतिविधियों और भ्रमण का बड़ा केंद्र बनेगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित होगा।

ये भी पढ़ें…Badrinath Highway: चार दिन बाद दोपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू, फंसे 3000 तीर्थयात्रियों में से 1500 को निकाला

सांसद बलूनी ने केंद्रीय राज्यमंत्री को अवगत कराया कि इस प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया जारी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और आगे का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी में तारामंडल, माउंटेन म्यूजियम के बनते ही दूसरे चरण में इको पार्क और साइंस पार्क पर भी काम जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here