मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
– फोटो : एएनआई
विस्तार
चुनाव आयोग ने झारखंड के दो दिन के दौरे पर मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। आयोग ने साफ कहा कि चुनाव बिना किसी पक्षपात और तय दिशा-निर्देशों के तहत संपन्न कराए जाएंगे। आयोग के इस दौरे के बाद कभी भी चुनावी तिथियों की घोषणा की जा सकती है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. एसएस संधू के साथ रांची में प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की। इस दौरान आयोग ने राज्य और जिला प्रशासन को पक्षपातपूर्ण आचरण के प्रति आगाह किया। आयोग ने चुनाव में धन- बल पर अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को सतर्क होकर काम करने के कड़े निर्देश दिए।
बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है, राज्य में 81 विधानसभा सीट हैं, जिसमें 44 सामान्य 9 एससी और 28 एसटी सीट हैं।
राज्य में कुल 2.59 करोड़ मतदाता
राज्य में कुल 2.59 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.28 करोड़ महिला हैं। राज्य में 11.5 लाख से अधिक पहली बार मतदान करेंगे। 1.5 लाख मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं। 3.64 लाख दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं।