Case Registered Against Accused For Selling Newborn Baby In Firozabad – Amar Ujala Hindi News Live

0
78


case registered against accused for selling newborn baby in Firozabad

नवजात (baby)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नवजात बच्चे को बेचने के मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियें में न्यू लाइफ अस्पताल के संचालक चिकित्सक व खरीदने वाले ग्वालियर निवासी निसंतान दंपती शामिल हैं। पुलिस ने दंपती सहित कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। बरामद नवजात का शिशु वार्ड में उपचार किया जा रहा है। उसे शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जाएगा। सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार कार्रवाई होगी।

उत्तर थाना क्षेत्र के रानी नगर कोटला रोड मंडी समिति के पास निवासी धर्मेंद्र की पत्नी दामिनी ने एक बच्चे को 18 अप्रैल को जन्म दिया था। उसको पास के रहने वाले युवक ने बातों में फंसाकर थाना रामगढ़ में स्थित न्यू लाइफ हॉस्पीटल में भर्ती कराकर उसका 18 हजार का तीन दिन में बिल बनवाया था। मजदूरी करने वाला धर्मेंद्र इस धनराशि को चुकाने में नाकाम था। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here