Can Vs Ire T20 World Cup Live Score: Canada Vs Ireland Scorecard Result News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
72


08:01 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : कनाडा की पारी शुरू

आयरलैंड के खिलाफ कनाडा की पारी शुरू हो गई है और आरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल पारी का आगाज करने उतरे हैं। आयरलैंड की ओर से मार्क एडायर गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं। 

07:37 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कनाडाः आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटॉन, श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), डिल्लों हिलगिएर, कलीम सना, जुनैद सिद्धिकी, जेरेमी गॉर्डन। 

आयरलैंडः एंड्रूय बलबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गारेथ डेलानी, मार्क एडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग।

07:34 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live : आयरलैंड का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कनाडा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कनाडा ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। टीम ने इस मैच के लिए निखिल दत्ता की जगह जुनैद सिद्धिकी को शामिल किया है। 

07:23 PM, 07-Jun-2024

CAN vs IRE Live Score : आयरलैंड के खिलाफ कनाडा की पारी शुरू, आरोन और नवनीत क्रीज पर मौजूद

Live Cricket Score (CAN vs IRE) Canada vs Ireland T20 World Cup: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज कनाडा और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क में ग्रुप-ए का मैच हो रहा है। दोनों ही टीमों की शुरुआत टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही थी और कनाडा तथा आयरलैंड जीत के साथ वापसी करना चाहेंगी। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here