Firing
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खडूर साहिब से चार किमी की दूरी पर गांव गगड़ेवाल की पंचायती जमीन की बोली के दौरान हुआ विवाद गहरा गया। आरोपी गुरजीत सिंह ने रिवाॅल्वर से भरी पंचायत में सरपंच हरभजन सिंह पर गोलियां दाग दी। इसमें सरपंच बाल-बाल बचा। थाना वेरोवाल में एफआईआर दर्ज कर ली गई। हालांकि आरोपी फरार है।
किसान हरी सिंह ने बताया कि गांव में 23 किले पंचायती जमीन है। सरपंच हरभजन सिंह के अलावा कई लोगों की मौजूदगी में उक्त जमीन की बोली गांव के स्कूल में करवाई जा रही थी। ग्रामीण गुरजीत सिंह ने साढ़े 13 लाख में उक्त जमीन की बोली दी। जमीन लेने के चाहवान हरी सिंह ने यह कहते हुए बोली नहीं दी कि इस बार गुरजीत सिंह को ठेका दे दो। तैश में आकर गुरजीत सिंह ने हरी सिंह को कहा कि पिछले वर्ष भी जमीन की बोली तुम्हें दी गई थी। इस बार भी मेरा सिक्का चला है। अब तुम जमीन लेकर दिखाओ।
सरपंच हरभजन सिंह ने बोलीकार गुरजीत सिंह को ऐसे आपत्तिजनक भाषा बोलने से मना किया। आरोपी गुरजीत सिंह ने पहले सरपंच से धक्का-मुक्की की। इस दौरान साथी कश्मीर सिंह की डब से रिवाॅल्वर निकालकर सरपंच पर दो गोलियां चला दीं। सरपंच हरभजन सिंह ने बुर्जी के पीछे जाकर जान बचाई। डीएसपी कमलमीत सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।