BSNL data leak
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के सर्वर में सेंध लगने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक BSNL के करीब 278 जीबी डाटा हैकर्स के पास पहुंचा है। इस डाटा लीक में लोगों के सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, घर का एड्रेस, सर्वर सिक्योरिटी कीज आदि शामिल हैं। इन डाटा का इस्तेमाल गलत कार्यों में किया जा सकता है और इन डाटा की मदद से लोगों को साइबर ठगी का शिकार भी बनाया जा सकता है।