Bsf Kills Pakistani Infiltrator Who Was Trying To Infiltrate On Indian Border In Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

0
51


BSF kills Pakistani infiltrator who was trying to infiltrate on Indian border in Punjab

पंजाब में भारत-पाक सीमा पर मारा गया घुसपैठिया।
– फोटो : संवाद

विस्तार


भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत की तरफ घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया है। घुसपैठिए ने रात के अंधेरे का फायदा उठाना चाह था, लेकिन बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी देने के बाद मार गिराया है। 

सोमवार-मंगलवार आधी रात फाजिल्का/फिरोजपुर बॉर्डर पर बीएसएफ ने यह कार्रवाई की है। बीओपी सादकी के पास लगभग रात 11.30 बजे पाकिस्तानी घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। ड्यूटी पर तैनात संतरी ने उसे ललकारा। लेकिन पाक नागरिक आक्रामक मुद्रा में आगे बढ़ता रहा। ललकारे जाने पर वह फिर से भारतीय सीमा की ओर बढ़ने लगा। इसके जवाब में संतरी ने बदमाश पर गोली चला दी।उसे तीन गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई। यह कार्रवाई भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की 55वीं बटालियन ने की है। हालांकि मृत पाकिस्तानी नागरिक के पास से कुछ सिगरेट और अन्य सामान बरामद किया गया है।

जब पहली रोशनी (सुबह) में उस जगह की तलाशी ली गई तो घटनास्थल से 25 से 27 वर्ष के बीच के एक युवक का शव बरामद किया गया। शव की तलाशी के दौरान जेब से एक थैली मिली। थैली में सिगरेट लाइटर और ईयरफोन था। थैली पर उर्दू में लिखा था।

फाजिल्का के डीएसपी शुबेग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत-पाक सीमा की सादकी पोस्ट के पास एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा घुसपैठ करने के कारण की गई गोलीबारी के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल उनके द्वारा इस मामले में पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here