Bsf Killed An Intruder Tried To Infiltrate Punjab And Jammu-kashmir Border In Pathankot – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


BSF killed an intruder tried to infiltrate Punjab and Jammu-Kashmir border in Pathankot

पठानकोट में घुसपैठिया ढेर
– फोटो : संवाद

विस्तार


पठानकोट में भारतीय सीमा क्रास कर रहे एक घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया है। घटना बाॅर्डर पोस्ट ताशपतन के पिल्लर नंबर 10 और 12 के बीच की बताई जा रही है।

Trending Videos

बीएसएफ के जवानों ने पठानकोट के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बुधवार सुबह 6 बजे के करीब आते देखा। उक्त घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने चेतावनी दे वापिस जाने के लिए कहा। लेकिन, उक्त शख्स नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ता गया। जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को ढेर कर दिया। बीएसएफ के जवानों ने जब उक्त घुसपैठिए की तलाशी ली तो उसके कपड़ों में से 10-10 रुपये के दो पाकिस्तानी नोट और 100 रुपये का एक नोट बरामद हुआ। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घुसपैठिए की मौत की खबर बीएसएफ पुलिस थाना नरोट जैमल सिंह को भी दी गई है। मौके पर पठानकोट पुलिस प्रशासन भी पहुंच चुका है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here