Bsf Jawan Commit Suicide By Shoot Himself In Pathankot – Amar Ujala Hindi News Live

0
64


BSF jawan commit suicide by shoot himself in Pathankot

Dead body demo
– फोटो : istock

विस्तार


पठानकोट के बमियाल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पहाड़ीपुर चेक पोस्ट पर डयूटी के दौरान बीएसएफ के एक जवान ने आत्महत्या की है। जवान ने खुद को अपनी ही राइफल से गोली मारी। मृतक की पहचान नानूराम मीणा 38 वर्ष पुत्र मालू राम मीणा गांव व डाकखाना माल्यावास जिला जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है। 

बीएसएफ ने इसकी सूचना थाना नरोट जैमल सिंह पुलिस को दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पठानकोट में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। हालांकि जवान की तरफ से खुद को गोली मारने के कारण का पता नहीं चल पाया।  

जांच अधिकारी एसएचओ सरबजीत सिंह ने बताया कि मृतक जवान बीएसएफ 121 बटालियन की पहाड़ीपुर चेक पोस्ट पर तैनात था और सोमवार सुबह डयूटी दौरान जवान ने अपनी राइफल से खुद को गोली मार जीवनलीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने मृतक जवान के परिजनों को सूचित कर दिया है और उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here