Brother Killed Sister With Axe Over Love Affair In Jharkhand – Amar Ujala Hindi News Live

0
67


Brother killed sister with axe over love affair in jharkhand

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


झारखंड में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला आया है। यहां एक भाई ने ही अपनी बहन को कुल्हाड़ी से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी। यह हत्या बहन के प्रेम संबंध के कारण हुई है। घटना चतरा जिले की है। 

सदर पुलिस थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिले की एक दलित युवती का एक आदिवासी युवक के साथ प्रेम संबंध था। यह बात लड़की के भाइयों को रास नहीं आई। हत्या के ठीक पहले युवती अपने प्रेमी के साथ थी। भाइयों ने उन्हें पकड़ किया। भाई दोनों को पकड़कर सेहदा गांव के पास एक जंगल में ले आए और कुल्हाड़ी से मार-मारकर युवती की हत्या कर दी। 

पीड़ित प्रेमी का कहना है कि आरोपी उसे भी मारने ही वाले थे लेकिन वह समय रहते वहां से भाग गया। थोड़ी बाद प्रेमी जब युवती की हालत देखने जंगल पहुंचा तो वहां उसका शव पड़ा था। युवती मर चुकी थी। इसके बाद लड़का भाग कर पास के ही एक गांव में गया और सभी को घटना की जानकारी दी।  

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें तो आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। 

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here