05:25 PM, 22-Oct-2024
द्विपक्षीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में BRICS की सफल अध्यक्षता के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब विश्व के सफल देश इससे जुड़ना चाहते हैं। कल मैं ब्रिक्स सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं।
04:25 PM, 22-Oct-2024
पुतिन ने जताया पीएम मोदी का आभार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि, मुझे याद है कि जुलाई में हमारी मुलाकात हुई थी और कई मुद्दों पर हमारी बहुत अच्छी चर्चा हुई थी। हमने कई बार टेलीफोन पर भी बात कर चुके हैं। कजान आने का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। आज हम ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और उसके बाद रात्रिभोज करेंगे। आज होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अन्य नेताओं के साथ मिलकर हमें कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए।
04:21 PM, 22-Oct-2024
कजान में खुलेगा भारत का नया दूतावास: पीएम मोदी
रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस खूबसूरत शहर में आने का मुझे मौका मिला है। कजान में भारत का नया दूतावास खुलने से रूस और भारत के संबंध और मजबूत होंगे।
04:10 PM, 22-Oct-2024
रूस के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंध: मोदी
द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रूस के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं। हमारी गहरी मित्रता है। हमारे संबंध और मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर बधाई दी। पीएम ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर हमारा संपर्क बना हुआ है। हर समस्या का हल शांति से ही हो सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम ने कहा कि भारत अपने रुख पर कायम है और शांति को लेकर हर संभव सहयोग करेगा। हम शांति और स्थिरता की बहाली का समर्थन करते हैं।
#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, “I express my heartfelt gratitude for your friendship, warm welcome and hospitality. It is a matter of great pleasure for me to have the opportunity to visit a beautiful city like… pic.twitter.com/hLMRgjUaHb
— ANI (@ANI) October 22, 2024
04:07 PM, 22-Oct-2024
रूस के राष्ट्रपति के साथ चल रही बैठक
कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता शुरू की।
#WATCH | Russia: Prime Minister Narendra Modi meets and holds a bilateral meeting with Russian President Vladimir Putin, in Kazan on the sidelines of the 16th BRICS Summit.
(Source: Host Broadcaster) pic.twitter.com/FARmZH7T0U
— ANI (@ANI) October 22, 2024
02:49 PM, 22-Oct-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कज़ान में होटल कॉर्स्टन पहुंचने पर भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं। प्रधानमंत्री के ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with the members of the Indian diaspora at Hotel Korston in Kazan.
PM Modi is on a 2-day visit to Russia to attend the 16th BRICS Summit, being held under the Chairmanship of Russia. The Prime Minister is also expected to hold… pic.twitter.com/WmXAYPdLxo
— ANI (@ANI) October 22, 2024
02:49 PM, 22-Oct-2024
वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के हेरिटेज शहर कज़ान पहुंचे। उनके आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
“PM Narendra Modi lands in the heritage city of Kazan, Russia. On arrival, the PM was warmly received by the Head of the Republic of Tatarstan Rustam Minnikhanov,” tweets MEA spokesperson Randhir Jaiswal
(Source – Randhir Jaiswal/X) pic.twitter.com/MoAgoQ6Erl
— ANI (@ANI) October 22, 2024
02:46 PM, 22-Oct-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कज़ान के होटल कॉर्स्टन पहुंचने पर रूसी समुदाय के कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुति से उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहां पहुंचे हैं।
02:46 PM, 22-Oct-2024
रूस के कज़ान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत रूसी समुदाय के लोगों ने कृष्ण भजन के साथ किया।
#WATCH | Russian nationals sing Krishna Bhajan before Prime Minister Narendra Modi, as they welcome him to Kazan, Russia. pic.twitter.com/GuapkcVlnH
— ANI (@ANI) October 22, 2024
01:21 PM, 22-Oct-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस के कज़ान पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वे रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं।