{“_id”:”675babc478dec27e9102569a”,”slug”:”bpsc-exam-bpsc-70th-preliminary-exam-today-at-912-centres-patna-bihar-news-exam-time-bpsc-news-bihar-2024-12-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”BPSC 70th CCE: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के बाद छात्रों का हंगामा, पेपरलीक का लगाया आरोप; आयोग ने किया इनकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
परीक्षार्थियों का हंगामा – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया, खगड़िया, बेगूसराय, शेखुपरा, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत सभी जिलों में कुल 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहार के सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर बापू परीक्षा केंद्र (पटना) में भी यह परीक्षा ली जा रही है। पटना जिले में 60 से अधिक केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 4.85 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे। परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। अभ्यर्थियों को ढाई घंटा पहले यानी सुबह साढ़े नौ बजे बुलाया गया है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले यानी 11 बजे तक ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया गया। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी।
Trending Videos
त्रिस्तरीय जांच की व्यवस्था
बीपीएससी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां बैठे अधिकारी और कर्मी हर सेंटर की निगरानी करेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरनी रखी जा रही है। बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। अफवाह फैलाने वालों पर बिहार पुलिस की साइबर सेल कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के चार सेट में प्रश्न पत्र प्रकाशित किए गए हैं। इनमें से किसी भी सेंट में परीक्षा ली जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर त्रिस्तरीय जांच की व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं।
पेपर लीक का आरोप लगाकर छात्रों ने किया हंगामा
बीपीएससी पीटी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने की कथित खबर के बाद पटना के बापू सभागार में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। 70वीं बीपीएससी के लिए राज्य के अलग अलग जिलों में दोपहर 12 बजे से परीक्षा हो रही है। दोपहर बाद एक वर्ग के द्वारा यह दावा किया गया कि परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल हो गया है। दोपहर एक बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल होने के दावे किए गये। हालांकि बीपीएससी ने प्रश्न प्रत्र लीक होने के दावों को सिरे से नकार दिया है। बीपीएससी का कहना है कि यह शरारती तत्वों की करतूत है आयोग का कहना है कि कहीं भी प्रश्न प्रत्र लीक नहीं हुआ है। जो लोग ऐसी अफवाह उड़ा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।