Bpcl Oil Industry Impact Of The Ban On Russian Oil Imports Visible On Indian Supply Not Enough Cargo For March – Amar Ujala Hindi News Live – Oil:रूसी तेल आयात पर पाबंदी का भारतीय आपूर्ति पर दिखने लगा असर, Bpcl बोली

0
2


BPCL Oil Industry impact of the ban on Russian oil imports visible on Indian supply not enough cargo for March

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


 रूस के तेल क्षेत्र पर लगाए गए व्यापक अमेरिकी प्रतिबंधों ने भारत में कच्चे तेल के प्रवाह को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) ने कहा, मार्च की आपूर्ति के लिए पर्याप्त कार्गो उपलब्ध नहीं हैं। अमेरिका ने 10 जनवरी को रूसी ऊर्जा क्षेत्र को निशाना बनाते हुए व्यापक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। इन प्रतिबंधों की घोषणा ऐसे समय में की गई, जब भारत की तेल रिफाइनिंग कंपनियां मार्च के कार्गो के लिए बातचीत शुरू कर रही थीं।

Trending Videos

बीपीसीएल के निदेशक (वित्त) वी रामकृष्ण गुप्ता ने बृहस्पतिवार को विश्लेषकों से बातचीत में कहा, पिछले दो महीनों में जनवरी और फरवरी के लिए रूसी तेल की बुकिंग की गई थी, लेकिन मार्च की आपूर्ति के लिए पर्याप्त कार्गो नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा, क्रूड आपूर्ति में रूसी तेल की हिस्सेदारी अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के 31 फीसदी से घटकर मार्च तिमाही में 20 फीसदी पर आ सकती है। यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद रूस पर प्रतिबंध के बीच भारतीय कंपनियों ने सस्ते दाम पर उपलब्ध रूसी तेल का बड़े पैमाने पर आयात शुरू कर दिया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here