Box Office Collection Report Saturday The Buckingham Murders Stree 2 The Greatest Of All Time – Entertainment News: Amar Ujala – Box Office Collection:’द बकिंघम मर्डर्स’ की कमाई में उछाल, ‘स्त्री 2’

0
56



सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। हालांकि, ज्यादातर फिल्में उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर रही हैं। स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार झंडे गाड़ रही है। वहीं, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। हाल ही में रिलीज हुई द बकिंघम मर्डर्स ने भी धीमी शुरुआत की है। आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने शनिवार को कैसा प्रदर्शन किया। 




Trending Videos

द बकिंघम मर्डर्स

द बकिंघम मर्डर्स में करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों को में कुछ खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। पहले दिन फिल्म ने धीमी शुरुआत करते हुए एक करोड़ 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया। 

 


वहीं, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा सुधार नजर आया। शनिवार के दिन द बकिंघम मर्डर्स ने 65 प्रतिशत के उछाल के साथ एक करोड़ 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन तीन करोड़ पांच लाख रुपये हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को फिल्म की कमाई में और अधिक सुधार देखने को मिल सकता है। 



गोट 

विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (गोट) उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर अब तक कुछ खास कमाल नहीं किया है। हालांकि, यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। 10वें दिन इस फिल्म ने 13.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 197.85 करोड़ रुपये हो गई है।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here