Bomb Threat: Mumbai Police Receives Threat Call To Blow Up Taj Hotel, Airport – Amar Ujala Hindi News Live

0
59


Bomb threat: Mumbai Police receives threat call to blow up Taj Hotel, airport

पुलिस
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


मुंबई पुलिस को सोमवार को धमकी भरा फोन कॉल आया। पुलिस के मुताबिक कॉल करने वाले शख्स ने फोन पर कहा कि शहर के ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम रखे गए हैं। पुलिस ने परिसर में तलाशी ली लेकिन उसे कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 

पुलिस के मुताबिक, फोन कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी और पुलिस अब फोन करने वाले की तलाश कर रही है। आगे की जांच चल रही है। 

यह मामला तब सामने आया है, जब कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। दादर स्थित मैकडॉनल्ड्स को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि पुलिस ने कहा था कि उन्हें मौके पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

 दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, उत्तर प्रदेश और बेंगलुरु के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई थी। हालांकि, स्कूलों को धमकी भरे सभी ईमेल फर्जी निकले।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here