Bomb Squad Team Of The National Security Guard Nsg At Agarhati Village In Sandeshkhali – Amar Ujala Hindi News Live

0
90


#WATCH | West Bengal: A bomb squad team of the National Security Guard (NSG) arrives at Agarhati village in Sandeshkhali.

Since this morning, the CBI has been conducting multiple raids in West Bengal in connection with the Sandeshkhali case and according to agency sources, CBI… pic.twitter.com/XYbfkJkcTb

— ANI (@ANI) April 26, 2024

सीबीआई ने की छापेमारी

शुक्रवार को फिर से सीबीआई ने संदेशखाली में छापेमारी की। जांच एजेंसी को शाहजहां शेख के करीबी रिश्तेदार अबू तालेब मोल्ला के घर पर बड़ी संख्या में हथियार और बम रखे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तलाशी अभियान शुरू की गई। दौरान जमीन से बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्र और बम मिले। इसके बाद एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) को बुलाया गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, वे रोबोट से घर की तलाशी ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जांचकर्ताओं ने शुक्रवार को संदेशखाली के सरबेरिया के मल्लिकपुर में शाहजहां के करीबी हफीजुल खान की भाभी के घर पर तलाशी अभियान चलाया। घर मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर दूर है।

एक तरफ बंगाल में दूसरे चरण का मतदान जारी है, और दूसरी ओर बारूद के ढेर में संदेशखाली। सरबरिया में अबू तालेब मुल्ला के घर से हथियारों का जखीरा मिला। एनएसजी ऑपरेशन में है. विस्फोटकों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  माइन डिटेक्टर से तलाश जारी है। स्थानीय लोगों को हटाकर इलाके को खाली कराया जा रहा है। रोबोट को नीचे उतारने के बाद भी तलाश जारी है।

क्या था मामला

कोलकाता से 100 किमी दूर सुंदरबन के सीमावर्ती इलाकों में बसा संदेशखाली में पिछले एक साल से हिंसा जारी है। दरअसल, गांव की महिलाओं ने बीते दिनों आरोप लगाए थे कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया और कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के भी आरोप लगाए थे। इसे लेकर संदेशखाली में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता भी संदेशखाली में प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहजहां शेख राशन घोटाले में आरोपी है और बीते दिनों ईडी टीम पर हुए हमले में भी शाहजहां शेख आरोपी है। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया था।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here