Bodies Found Near Rukka Dam On Outskirts Of Ranchi Jharkhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
64


Bodies found near Rukka dam on outskirts of Ranchi Jharkhand news in hindi

पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : संवाद

विस्तार


झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके में एक बांध के पास चार लोगों का शव मिला। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे के करीब रुक्का बांध के पास से शव बरामद किए गए। पुलिस को संदेह हैं कि मछली पकड़ने के दौरान बिजली गिरने से चारों की मौत हो गई। 

Trending Videos

मृतकों की पहचान सोहैब, साहिद नुरुल्लाह, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद मकसूद के तौर पर की गई है। इन चारों की उम्र 25-30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतकों के परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।

सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने कहा, “शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनकी मौत बिजली गरजने से हुई है।” मृतकों के परिजनों के अनुसार, चारों अपने घरों से मंगलवार की सुबह 10 बजे निकले थे। रात में नौ बजे तक घर वापस नहीं लौटने पर उन्होंने चारों को ढूंढना शुरू किया। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here