Bloody Clash Between Two Parties Over Farm Boundary Dispute One Killed Roorkee Crime Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live

0
39


रुड़की में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक ग्रामीण की जान चली गई। क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ। 



Bloody clash between two parties over farm boundary dispute one killed Roorkee Crime Uttarakhand News

रुड़की
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


रुड़की में खेत की मेढ को लेकर आमखेड़ी गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Trending Videos

मंगलौर कोतवाली पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के गांव आमखेड़ी में मंगलवार की सुबह सुंदर पक्ष के लोग गांव के ही पास खेत पर गए थे। इस बीच खेत की मेढ को लेकर दूसरे पक्ष ने सुंदर पक्ष से विवाद कर दिया। बताया जा रहा है कि मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष गांव में आ गए।

आरोप है कि दूसरे पक्ष ने सुंदर पक्ष पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें आजाद, सुंदर, सेवाराम उर्फ शिवाजी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आननफानन में चारों को रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि सेवाराम और  सुंदर की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here