Bla Of Political Parties Will Be Helpful In Voter List Revision Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


BLA of political parties will be helpful in voter list revision Uttarakhand News in hindi

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेशभर में लोकसभा, विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची संशोधन में अब राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) अहम भूमिका निभाएंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी दलों से बीएलए की नियुक्ति करने को कहा है।

Trending Videos

शुक्रवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने सचिवालय में प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ सभी पोलिंग बूथ पर बीएलए नियुक्त करने के संबंध में बैठक की। बैठक में सभी दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

डॉ. जोगदंडे ने बताया कि आयोग की ओर से मतदाता सूची की तैयारियों और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बनाए रखने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए सभी पोलिंग बूथों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने की सुविधा प्रदान की गई है।

बीएलओ को 10 फार्म है भेज सकते

उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों की ओर से बीएलए की नियुक्ति किए जाने से पात्र नागरिकों को सहायता व मार्गदर्शन मिल सकेगा। इसके लिए राजनैतिक दलों को निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी भरकर सभी बीएलए की उपलब्ध करानी होगी।

डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि राजनैतिक दलों की ओर से बीएलए की तैनाती के बाद बीएलओ के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वोटर लिस्ट की शुद्धता के साथ ही और पारदर्शिता के साथ काम होगा। बीएलए एक अर्हता तिथि में बीएलओ को 10 फार्म भेज सकते हैं, जिसमें मतदाता का नाम शामिल करने, नाम हटाने व अन्य प्रविष्ठियां शामिल रहेंगी।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand Weather: आरेंज अलर्ट…चमोली में हिमस्खलन का खतरा बरकरार, वैज्ञानिक बोले-आज से सुधरेगा मौसम

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति जल्द से जल्द कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here