Bjp Showed Strength In Jharkhand Elections, Assam Cm Sarma Said – We Hope To Come To Power Here – Amar Ujala Hindi News Live – Jharkhand:झारखंड चुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत, असम के सीएम सरमा बोले

0
20


BJP showed strength in Jharkhand elections, Assam CM Sarma said - we hope to come to power here

हिमंत बिस्वा सरमा
– फोटो : PTI

विस्तार


झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के झारखंड चुनाव के सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि झारखंड कठिन राज्य है, लेकिन हमको यहां सत्ता में आने की पूरी उम्मीद है। झारखंड में चुनाव प्रचार की व्यवस्तता के चलते मैं 13 नवंबर को असम में होने वाले उपचुनाव पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा हूं। 

असम के विधायक और मंत्री कर रहे उपचुनाव के लिए प्रचार

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि मैं असम में उपचुनावों पर नजर नहीं रख रहा हूं। मैं झारखंड को लेकर बहुत व्यस्त हूं। असम के मंत्री, विधायक और भाजपा का राज्य नेतृत्व पूर्वोत्तर राज्य में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। मैं इस बार असम प्रचार नहीं कर पाऊंगा। अगर मैं समय का प्रबंधन कर सका, तो शायद मैं एक या दो स्थानों पर प्रचार कर पाऊंगा।

बांग्लादेश से हर दिन भारत की सीमा में प्रवेश कर रहे लोग

असम के सीएम ने कहा कि पिछले दो महीनों में हर दिन हमने अपने राज्य में विदेशियों को पकड़ा है। मुझे लगता है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुछ छेद हैं, क्योंकि बीएसएफ की लाख कोशिशों के बावजूद लोग हमारे देश में आ रहे हैं। इसलिए राज्य सरकार को बहुत सक्रिय भूमिका निभानी होगी। त्रिपुरा कुछ विदेशियों की पहचान कर रहा है और असम भी पहचान कर रहा है। लेकिन हमारे प्रयासों के बावजूद लोग देश के अलग-अलग राज्यों में जा रहे हैं। 

राज्य पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान जारी

उन्होंने कहा कि सीमा पर असम पुलिस और बीएसएफ को तमाम ऐसे लोग मिले हैं, जिनको बांग्लादेश वापस भेज दिया गया है। पिछले दो महीनों में हमने 138 घुसपैठियों का पता लगाया है और हमने उन्हें वापस धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि एक धारणा है कि बांग्लादेश में अस्थिरता के कारण हिंदू भारत में आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। 

बंगाल सरकार भी करे मदद

असम के सीएम ने कहा कि रोहिंग्या हमारे देश के विभिन्न राज्यों में आने की कोशिश कर रहे हैं। प्रत्येक राज्य सरकार को सतर्क रहना चाहिए और उन्हें बीएसएफ के साथ मिलकर काम करना चाहिए। असम और त्रिपुरा में हम बहुत करीब से काम कर रहे हैं, लोगों का पता लगा रहे हैं। अगर बंगाल सरकार भी लोगों का पता लगाना शुरू कर दे, तो मुझे लगता है कि यह एक अच्छा और व्यवस्थित प्रयास होगा। 

संबंधित वीडियो



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here