Bjp Poaches Mlas, Mps, Cm Soren Says Party Will Be Driven Out Of Jharkhand Forever After Polls – Amar Ujala Hindi News Live – Jharkhand:भाजपा पर सांसद-विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप, सीएम सोरेन बोले

0
41


BJP poaches MLAs, MPs, CM soren says party will be driven out of Jharkhand forever after polls

हेमंत सोरेन
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर विधायकों और सांसदों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा झारखंड से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगी। 

Trending Videos

गुमला और लोहरदगा में आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर लोग भाजपा को नकार भी देते हैं तो वह विधायकों और सांसदों को अपने पाले में कर लेते हैं। साथ ही सरकार बनाने के लिए विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें जेल में डाल देते हैं। इस दौरान सीएम ने एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की 347 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

सोरेन ने कहा कि जैसे मछली पानी के बिना जीवित नहीं रह सकती, वैसे ही हमारी विपक्षी पार्टी भाजपा भी सत्ता के बिना महसूस करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पिछले दो साल से मेरे और हमारे विधायकों के पीछे पड़ी है। लेकिन हम न तो बिकाऊ हैं और न ही डरे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब झारखंड में भाजपा के स्थानीय नेता विफल हो गए, तो अब छत्तीसगढ़, असम, गुजरात और मध्य प्रदेश से नेताओं को यहां भेजा जा रहा है। जो यहां विभिन्न समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैला रहे है। 

सोरेन ने भाजपा पर योजनाओं को लागू करने और उनके क्रियान्वयन में भी बाधा डालने का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे। हम झारखंड से भाजपा को हमेशा के लिए बाहर कर देंगे। 

खराब वैक्सीन देने का लगाया था आरोप

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को आरोप लगाया था कि कोविड-19 के दौरान दिए गए ‘खराब’ टीकों के कारण लोगों की अब भी मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि एक विशेष टीके की भारत में अभी भी आपूर्ति की जा रही है, जो दुनियाभर में प्रतिबंधित है और इसे लोगों को दिया जा रहा है। राज्य में आबकारी कांस्टेबल भर्ती अभियान के दौरान 12 लोगों की मौत के बाद सोरेन यह टिप्पणी की थी। सरकार ने भर्ती पर तीन दिन के लिए रोक लगा दी थी।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि भर्ती अभियान के दौरान दुर्भाग्य से कुछ अभ्यर्थियों की मौत हो गई। ये मौतें केवल दौड़ने के कारण नहीं हो रही हैं, बल्कि लोग चलने के दौरान भी मर रहे हैं। यह सभी को पता है कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा सरकार की ओर दिए गए टीके खराब थे और इसका वैश्विक स्तर पर प्रभाव पड़ा था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here