PM Narendra Modi
– फोटो : ANI (File)
विस्तार
झारखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की मंगलवार को उच्च स्तरीय जांच और झामुमो के एक नेता की गिरफ्तारी की मांग की। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें झामुमो की केंद्रीय समिति के सदस्य नजरूल इस्लाम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि प्रधानममंत्री को चुनाव में 400 सीट जीतने के बजाय 400 फीट नीचे दफनाया जाएगा।
वहीं, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा कि कि अगर हकीकत में इस्लाम ने ऐसा बयान दिया है तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, इ्स्लाम ने रविवार को साहेबगंज में एक जनसभा में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। लेकिन पुलिस ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया ने लोकसभा चुनाव में अपनी हार मान ली है और इसीलिए वे हताशा में ऐसे बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन इस प्रकरण की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करें और इस्लाम की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। हम इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास भी जाएंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखकर झामुमो का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वहीं झामुमो ने कहा कि वह किसी भी नेता के ऐसे बयान का समर्थन नहीं करता है। पार्टी ने कहा, अगर उन्होंने (नजरूल इस्लाम) हकीकत में ऐसा बयान दिया है तो पार्टी द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि हम भाजपा की तरह अमर्यादित टिप्पणी को प्रोत्साहित नहीं करते हैं।