Birsa Munda Descendant Injured In Road Accident Admins Asked To Ensure Better Treatment News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


Birsa Munda descendant injured in road accident admins asked to ensure better treatment news in hindi

हेमंत सोरेन
– फोटो : PTI

विस्तार


झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को खूंटी के प्रशासन से सड़क दुर्घटना में घायल हुए आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के वंशजों में से एक के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बिरसा मुंडा के वंशज की पहचान मंगल मुंडा के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि पीडिहातु मोड़ के पास एक यात्री वाहन की छत से गिरने के बाद मंगल मुंडा के सिर पर चोट लग गई। 

खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा, “पीडिहातु मोड़ पर तेज रफ्तार से जा रहा यात्री वाहन की छत से दो व्यक्ति गिर गए। मंगल मुंडा को खूंटी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को मामूली चोट आई है।” वहां से मंगल को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) ले जाया गया। खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री को बताया कि सिविल सर्जन के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है। उन्हें रिम्स भेजा गया, जिससे पाड़ित को बेहतर इलाज दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर डॉक्टरों की सलाह पर एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जा सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here