Bikaner News: Rajnath Singh Will Hold A Meeting Today In Favor Of Arjunram Meghwal, Preparations Completed – Amar Ujala Hindi News Live

0
92


Bikaner News: Rajnath Singh will hold a meeting today in favor of Arjunram Meghwal, preparations completed

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। वे यहां कोलायत में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को लेकर भाजपा खासी उत्साहित है। खुद प्रत्याशी अर्जुनराम जहां दो दिन से कोलायत में दौरा कर रहे हैं, वहीं विधायक अंशुमान सिंह भाटी और भाजपा में लौटे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी भी लोगों से सभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।

भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी यहीं जनसभा की थी। उस चुनाव से इस बार की स्थितियां भिन्न हैं। उस वक्त देवीसिंह भाटी भाजपा से नाराज थे और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके थे। इस बार वे पार्टी में शामिल हुए हैं और उनके पोते अंशुमान सिंह कोलायत से विधायक बन चुके हैं। अर्जुनराम और देवीसिंह भाटी के बीच संबंधों की खटास भी कुछ कम हुई।

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल पिछले दो दिनों से इस विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पांचू में किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित 

इधर मुख्यमंत्री भजनलाल भी मेघवाल के पक्ष में प्रचार हेतु पंचायत समिति मुख्यालय पांचू में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस संबंध में नोखा से पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने प्रेस को जारी बयान में बताया है कि मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे मुकाम मंदिर में दर्शन करेंगे तथा उसके बाद 3 बजे पांचू पहुंचेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री के अलावा पार्टी प्रत्याशी एवं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ किसान नेता रिछपाल मिर्धा तथा पार्टी के जिला अध्यक्ष जालमसिंह भाटी सहित अनेक नेतागण शिरकत करेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here