12:22 PM, 27-Nov-2024
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
– फोटो : अमर उजाला
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अभी भी वक्त है। अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं तो अगर आप गांधी जी के विचार में विश्वास करते हैं तो किसी भी कीमत पर आप इस बिल का समर्थन मत कीजिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ गांधी की बात करते हैं लेकिन उनके दिल में गोडसे बसता है। हालांकि, आपके नेताओं ने आपके निर्देश पर पार्लियामेंट में समर्थन किया है। आपके पास अभी भी समय है। आप अपनी गलती को सुधारिये।
12:04 PM, 27-Nov-2024
राजद विधायक मुकेश रोशन ने किया विरोध।
– फोटो : अमर उजाला
तेजस्वी ने सीएम और डिप्टी सीएम पर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सम्राट चौधरी को शर्म आनी चाहिए। लालू यादव के चक्कर में बीपी सिंह को गाली खाना पड़ा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके कथनी और करनी में अंतर होता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अभी भी वक्त है अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं तो अगर आप गांधी जी के विचार में विश्वास करते हैं तो किसी भी कीमत पर आप इस बिल का समर्थन मत कीजिए।
11:33 AM, 27-Nov-2024
इकट्ठा होकर वापस लेने की मांग की
माले और राजद के विधायक विधानसभा पोर्टिको में वक्फ संशोधन बिल को लेकर इकट्ठा होकर इसे वापस लेने की मांग की। माले विधायकों ने जीविका दीदियों की वेतन वृद्धि को लेकर नारेबाजी की। विधानसभा परिसर में प्रदर्शन को लेकर आज फिर सीएम नीतीश कुमार पिछले दरवाजे से सदन में गए।
10:59 AM, 27-Nov-2024
Bihar Vidhan Sabha: महागठबंधन के विधायकों का सदन में हंगामा, तेजस्वी बोले- नीतीश के दिल में गोडसे बसते हैं
विधानसभा के शीतकालीन सत्र तीसरे दिन भी विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहा। राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा परिसर में नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है। जनता महंगाई और बढ़ते अपराधी से त्रस्त हो चुकी है। राजद विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि कसते हुए कहा कि मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है। वहीं जीविका दीदियों की मांगों को लेकर माले विधायकों ने भी जमकर प्रदर्शन किया।