मोबाइल ऐप से हाजिरी बनाने में हुई परेशानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के सभी 2006 प्राथमिक, मध्य, उच्च माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों को ई शिक्षाकोष एप पर ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने निर्देश दिया है। 25 जून से हाजिरी बनाने के लिए जिला स्तर पर भी सभी पदाधिकारी युद्ध स्तर पर काम कर रहे थे। हालांकि अभी बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का डाटा अपलोड नहीं हुआ है। वहीं अभी सैकड़ों ऐसे नियमित व नियोजित शिक्षक हैं, जिन्होंने अभी तक अपना डाटा अपलोड नहीं किया है। स्थापना डीपीओ जमालुद्दीन ने इसको लेकर एक सप्ताह पहले ही पत्र जारी कर ई शिक्षा कोष ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया था। इसके बाद कार्य में तेजी आई थी।
गुरुवार की सुबह शिक्षक अपने विद्यालय पर पहुंचकर ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए जद्दोजहद करते रहे। भोरे प्रखंड की नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दयाल छापर में किसी शिक्षक का ऐप डेढ़ किलोमीटर दूर बता रहा था, किसी का एक किलोमीटर तक दूर बता रहा था, तो किसी का ढाई किलोमीटर दूर बता रहा था। यह स्थिति जिले के अन्य स्कूलों में भी थी।
बताया जा रहा है कि लगभग 30 फीसदी शिक्षकों ने ही ऑनलाइन हाजिरी बनाई है। हालांकि शिक्षा विभाग की मानें तो अभी 3 महीने तक ऑनलाइन हाजिरी बनाने का कार्य ट्रायल में रखा गया है। यही कारण है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालयों में कम से कम प्रतिदिन एक शिक्षकों की हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है।
ई शिक्षा कोष ऐप सही तरीके से काम करना शुरू कर देगा तो आने वाले समय में सभी की ऑनलाइन हाजिरी बननी शुरू हो जाएगी। शिक्षकों ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए ई शिक्षाकोष ऐप को अपडेट जो किया गया है। उसमें लोकेशन सही नहीं डाला गया है। यही कारण है कि स्कूल पर रहने के बाद भी लोकेशन दूर बता रहा है। बहुत से ऐसे स्कूल हैं, जहां नेटवर्क का प्रॉब्लम है। विभाग को चाहिए कि पहले सभी विद्यालयों पर वाईफाई की व्यवस्था की जाए। उसके बाद ऑनलाइन हाजिरी ली जाए। ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षक बेहद परेशान है। विभाग द्वारा बार-बार अल्टीमेटम भी दिया जा रहा है, लेकिन शिक्षकों की समस्या को कोई सुनने को तैयार नहीं है। थक हार कर शिक्षा विभाग द्वारा 27 जून से 29 जून तक जिले एवं प्रखंड के पदाधिकारीयों का ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण कराया जाएगा, उसके बाद सभी अधिकारी विद्यालय के सभी शिक्षकों को 3 जुलाई तक प्रशिक्षण दिलाने का काम करेंगे।