{“_id”:”67b97620d8f2a43909020700″,”slug”:”bihar-teacher-news-apply-online-for-bseb-sakshamta-pariksha-3-0-from-today-bpsc-tre-assembly-elections-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar Sakshamta Pariksha: आज से सक्षमता परीक्षा 3.0 के लिए करें आवेदन, नियोजित शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
नीतीश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले नौकरी को लेकर किए गए वादों को पूरा करने लगी हुई है। दो दिन पहले ही बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं मेंस परीक्षा की तारीखों का एलान किया था। अब बिहार बोर्ड ने तीसरे तरण की सक्षमता परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगा है। इस परीक्षा में पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार राज्यकर्मी का दर्जा देगी। बिहार बोर्ड के अनुसार, आज यानी 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन लिया जायेगा।
Trending Videos
तीसरे चरण में कक्षा एक से 12वीं के कुल 61 विषयों की परीक्षा ली जाएगी। इसमें एक से पांचवीं कक्षा के लिए तीन, छह से आठवीं कक्षा के लिए सात विषय, नौवीं से दसवीं के लिए 20 विषय और ग्यारवीं से बारहवीं के लिए 31 विषयों के नियोजित शिक्षक परीक्षा में बैठेंगे। जो परीक्षा में पास कर जाएंगे, उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा कर दिया जाएगा। पहले और दूसरे चरण में पास नहीं करने वाले और परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले नियोजित शिक्षकों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन मांगा गया है। बिहार सूत्रों की मानें तो यह परीक्षा मई में हो सकती है। परीक्षा शुल्क 1100 रुपये देना होगा। इन्होंने पहले आवेदन किया था और परीक्षा नहीं दे पाये थे, उन्हें शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं होगी। वह भी परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा ढ़ाई घंटे की होगी। परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
दो चरण पूरे, तीन बाकी
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने राज्य के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए पांच बार सक्षमता परीक्षा का मौका देने का ऐलान किया था। दो बार की सक्षमता परीक्षा हो चुकी है। बता दें कि सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिलेगा। इसके बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बहाल शिक्षकों की तर्ज पर वेतनमान व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में 1.87 लाख टीचर पास हुए थे जबकि दूसरे चरण में 65716 शिक्षक पास हए हैं।
बीपीएससी TRE 4 पर अभी संशय
इधर, शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण को लेकर जानकारी मिली है कि अब तक शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर कवायद तेज कर दी गई है। सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही बीपीएससी के पास परीक्षा लेने संबंधित चिट्ठी भेजी जाएगी।