Bihar Teacher: Maternity Leave To Male Teacher! Education Department Told How Such A Feat Happened Vaishali – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Bihar Teacher: Maternity leave to male teacher! Education department told how such a feat happened Vaishali

बिहार शिक्षा विभाग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैशाली में शिक्षा विभाग ने पुरुष शिक्षक को ही मातृत्व अवकाश दे दिया है। शिक्षा विभाग ने शिक्षक को गर्भवती मान लिया। मामला महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है। जहां पर तैनात बीपीएससी टीचर  को शिक्षा विभाग की तरफ से गर्भवती बताकर छुट्टी दे दिया गया है। शिक्षा विभाग की मानें शिक्षक गर्भवती हैं और इसी के कारण उसकी छुट्टी दिया गया है। विभाग ने शिक्षक द्वारा दी गई छुट्टी के आवेदन को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया।

Trending Videos

अधिकारियों में हड़कंप मच गया

अब इस बात का खुलासा हुआ तो शिक्षक के साथी उनका मजाक उड़ने लगे। कहने लगे कि मैटरनिटी लीव सिर्फ महिला कर्मचारियों के लिए होता है लेकिन वैशाली जिला में शिक्षा विभाग में इसे उल्टा करते हुए पुरुष शिक्षक के लिए मैटरनिटी लीव शुरू कर दिया है। यह खबर सामने आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

गड़बड़ी से पोर्टल पर इस तरीके का हुआ

लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि एक पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश कैसे मिल सकता है? बिहार में शिक्षा विभाग सुर्खियों में अपने कारनामों के कारण रहती है। पिछले दिनों वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड  स्कुल के प्रधान अध्यापक द्वारा अंडा चोरी का मामला सामने आया है। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया। हालांकि, इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए यह बात कही है। गड़बड़ी से पोर्टल पर इस तरीके का हुआ है। पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती। इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here