{“_id”:”66f65a95c4e3949e9606c943″,”slug”:”bihar-stones-pelted-on-swatantrata-senani-express-in-samastipur-glasses-of-three-bogies-damaged-2024-09-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव, आरोपी ने यात्रियों को परेशान किया फिर ट्रेन पर फेंकने लगा पत्थर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 27 Sep 2024 12:41 PM IST
ट्रेन खुलते ही युवक ने ताबड़तोड़ पत्थर चलाने लगा। हालांकि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन इससे पैंट्री कार समेत तीन डिब्बों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
समस्तीपुर जंक्शन से ट्रेन खुली ही थी कि अचानक पथराव होने लगा। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समस्तीपुर में पथराव हो गया। इससे पैंट्री कार, AC कोच बी 1 और ए 1 के कई शीशे टूट गए। इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि एक पागल शख्स ने दी है। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के अधिकारियों ने कहा कि जयनगर से नई दिल्ली जा रही 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन खुलते ही गुरुवार रात एक युवक ने ताबड़तोड़ पत्थर मारा। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन इससे पैंट्री कार समेत तीन डिब्बों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
Trending Videos
इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा पागल व्यक्ति की करतूत है। वह अचानक चलती ट्रेन पर पथराव करने लगा। पत्थर लगते ही सतर्क लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और कुछ देर बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान भी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। कुछ देर बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गई। मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन के क्षतिग्रस्त शीशे को ठीक किया गया फिर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
यात्रियों ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति कई यात्रियों को तंग तबाह कर रहा था। जिसके बाद वैंडरों के द्वारा उसे मारपीट कर प्लेटफार्म से भगा दिया गया। बाद में वह विक्षिप्त व्यक्ति रेलवे लाइन के किनारे खड़ा था जैसे ही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से खुली और रेलवे यार्ड में काली मंदिर के पास पहुंची कि उक्त विक्षिप्त व्यक्ति ने ताबड़तोड़ ट्रेन पर पत्थर मारना शुरू कर दिया। हालांकि, पत्थरबाजी इस घटना के बाद वह रेलवे यार्ड में ही थानेश्वर ब्रिज की ओर फरार हो गया।