मृतक और उसके परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सैलून संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया गया है कि बुधवार देर रात वह सैलून बंद कर अपने ससुराल कटरा थाना क्षेत्र के जजूआर जाने के दौरान में घायल अवस्था में मिला। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान में मौत हो गई। मृतक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के सुनील कुमार ठाकुर 27 वर्ष के रूप में की गई है। घटना कटरा थाना क्षेत्र में हुई है। वहीं, अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए बाइक से जा रहे थे।
वहीं, घटना को लेकर परिजन ने बताया कि सुनील देर रात सैलून बंद करने के बाद अपनी गायघाट थाने के दहिला पट शर्मा के घर के पास से ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान कटरा थाना क्षेत्र के उनचास मोड़ के निकट में घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा मिली कि बाइक सवार की ट्रैक्टर की ठोकर से मौत हो गई। स्थानीय पुलिस के द्वारा पहुंचकर घायल सुनील कुमार को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा में लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान में मृतक की जेब से मोबाइल और वोटर कार्ड भी बरामद किया गया, जिससे कि उसकी पहचान किया गया था। इस घटना की सूचना पर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और शव देखकर चीत्कार मारकर रोने लगे। वहीं, उसकी पत्नी और बच्चे थे, जिसमें दो लड़की और एक लड़का था। घटना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, इस दौरान मां रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी। बार-बार कहती थी कि अब कौन होगा हमारे बुढ़ापे का सहारा, हमारा परिवार टूट गया है।
घटना को लेकर कटरा थाना की पुलिस ने कहा कि गायघाट थाना क्षेत्र के दहिला पट शर्मा निवासी रमेश ठाकुर के 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार ठाकुर के रूप में की गई। वह सड़क के किनारे घायल पड़े हुए थे। डायल 112 के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी गई है। मृतक भी अपने घर से ससुराल जा रहा था और वहां उसके पत्नी और बच्चे थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया।