बिहार में वज्रपात से मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में मौसम ऐसा मेहरबान हुआ कि लोगों की जान पर बन आया। बारिश के साथ बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में छह जिलों में नौ लोगों की मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया और मरने वाले लोगों के परिवार वालों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
बता दें, बीते कुछ दिनों से बिहार के कई इलाकों में खूब बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार में आज भी आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। आईएमडी ने शनिवार दोपहर तक सारण, पटना, भोजपुर, रोहतास, जहानाबाद, गया और नवादा जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
सीएम नीतीश ने क्या कहा
पिछले 24 घंटे में बिहार के छह जिलों में वज्रपात से नौ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
अभी और बरसेंगे बदरा
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, बिहार के उत्तरी आधे हिस्से में अन्य क्षेत्र की तुलना में गंभीर गतिविधि होगी। इसमें चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, फॉर्ब्सगंज, किशनगंज, पूर्णिया और दरभंगा में भारी बारिश और बाढ़ की संभावना है। बिहार के अन्य हिस्सों में भी मध्यम और तेज़ बारिश देखी जाएगी। फिर इसमें थोड़ी कमी आएगी, क्योंकि सात जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण उभरेगा, जिससे सात और आठ जुलाई के बीच बारिश थोड़ी कम हो सकती है। लेकिन, नौ जुलाई से एक बार फिर भारी बारिश की सिलसिला शुरू होगा।
बाढ़ के लिए अलर्ट हुई सरकार
बिहार में बार-बार आने वाली बाढ़ के दीर्घकालिक समाधान के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने शुक्रवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही राज्य में बाढ़ शमन उपायों पर चर्चा की। जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, पांच सदस्यीय समिति ने मंत्री और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और राज्य में केंद्र द्वारा उठाए जा रहे कई बाढ़ शमन उपायों पर चर्चा की।