{“_id”:”67c2a4dba1b408561b0e07db”,”slug”:”bihar-pt-dhirendra-shastri-of-bageshwar-dham-bihar-visit-will-stay-in-gopalganj-for-five-days-divya-darbar-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bageshwar Dham: बिहार में बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार; पीएम मोदी से भेंट के बाद यहां आ रहे धीरेंद्र शास्त्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार आ रहे हैं। वह पांच दिवसीय दौरे पर गोपालगंज के भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के रामनगर गांव में स्थित राम जानकी मठ के परिसर में रहेंगे। 6 से 10 मार्च तक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा करेंगे। इसकी जानकारी बागेश्वर धाम सरकार ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना वीडियो डालकर उन्होंने कही है। इस दौरान उनका दिव्य दरबार भी लगेगा। कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है।
Trending Videos
रामनगर मठ के महंत हेमकांत शरण देवाचार्य ने बताया कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा प्रतिदिन अपराह्न के तीन बजे से सात बजे तक होगी। कार्यक्रम को लेकर पांच मार्च को रामनगर मठ से एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो मठ से शुरू होकर लखरांव शिव मंदिर तक जाएगी और पुनः वापस रामनगर मठ पर लौट जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर मठ के समीप की करीब 60 एकड़ जमीन में पंडाल बनाने में मेरठ से आए कारीगर अब पंडाल का अंतिम रूप देनेवाले हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनकी पूरी टीम के ठहरने का इंतजाम मठ परिसर में ही बनाए जा रहे आधुनिक गेस्ट हाउस में किया गया है। वहीं देश के अन्य हिस्सों से आने वाले साधु संतों के ठहरने के लिए कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 मार्च तक चलनेवाली हनुमंत कथा में उमड़ने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन से भी सहयोग की अपील की गयी है।
मंच तक जाने के रास्ते को ग्रीन कॉरिडोर में बदला जा रहा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निवास स्थल से मंच तक जाने के रास्ते को ग्रीन कॉरिडोर में बदला जा रहा है। मंच के समीप ही हेलीपैड का भी निर्माण कराया जा रहा है। वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सनातन प्रेमी सहित सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया पेज पर उस वीडियो को डालकर वायरल कर रहे हैं। साथ ही लिख रहें है कि हम लोग बहुत ही भाग्यशाली है कि मेरे जिले में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगने वाला है।
23 फरवरी को पीएम मोदी से मिले थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया था। कार्यक्रम के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से संबोधित करते हुए पीएम मोदी को बागेश्वर धाम आने के लिए धन्यवाद दिया और उनकी खूब तारीफ भी की थी। वहीं पीएम मोदी ने कहा था मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करते रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। अब यहां बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम…ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं, तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं।