Bihar Police: Watchman Murdered In Gopalganj On Suspicion Of Informer; Accused Arrested; Firing, Bihar News – Amar Ujala Hindi News Live

0
15


Bihar Police: Watchman murdered in Gopalganj on suspicion of informer; Accused arrested; Firing, Bihar News

पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत अपराधी को देखने पहुंचे एसपी अवधेश दीक्षित।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी चौकीदार झमिंद्र राय की हत्या शराब कारोबारी को जेल भेजने के प्रतिशोध में हुई है। इसका खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू, देशी कट्टा और चौकीदार की लूटी गई बाइक को भी जब्त कर लिया है। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चौकीदार झमिंद्र राय को एक शादी समारोह से लौटने के दौरान सोमवार की देर रात अपराधियों में चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी चौकीदार के शव को सोनवलिया बांध पर फेंक दिए थे। ड्यूटी के दौरान हुई चौकीदार की हत्या पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी।

Trending Videos

शराब माफिया ने पुलिस पर फायरिंग भी की

पुलिस ने एसएफएल एवं एसआईटी की टीम को गठित करते हुए इस हत्या का खुलासा 24 घंटे के अंदर ही कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू, देसी कट्टा और बाइक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जब छापेमारी की तो शराब माफिया ने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई जिसमें एक गोली कुख्यात अपराधी जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गंभरीया गांव निवासी सुरेंद्र राय के बेटे विकेश कुमार के पैर में गोली लगी है। पुलिस की गोली से घायल अपराधी विकेश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अपराधी विकेश की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया।

चौकीदार पर मुखबिरी का शक हुआ था

इस मामले में प्रेस वार्ता कर गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया है कि मृत चौकीदार झमिंद्र राय पर शराब कारोबारी सुरेंद्र राय को शक था कि इसी ने जेल भेजवाने में पुलिस की मदद की है। शराब कारोबारी को यह आशंका थी कि मेरे अवैध धंधे की मुखबिरी चौकीदार झमिंद्र राय करता है। इसी ने ही पुलिस को मेरे काले धंधे की सूचना दी है। इसी प्रतिशोध में अपराधियों ने शादी समारोह से लौटने के दौरान चौकीदार झमिंद्र राय की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here