![Bihar Police: बिहार में फिर एक एनकाउंटर, पुलिस ने सीमांचल के कुख्यात को मार गिराया; छापेमारी के दौरान हुआ ऐसा Bihar Police: One criminal killed in police encounter in Purnia, Bihar News, firing in Byasi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/04/bihar-news_68bcbf350bbd5e50f759f241c4cf58b2.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईपीएस प्रमोद कुमार मंडल के पूर्णिया पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पूर्णिया पुलिस ने सीमांचल सहित बिहार और पश्चिम बंगाल के मोस्टवांटेड डकैत सुशील मोची को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। सुशील मोची डकैती समेत कई कांडों में मुख्य आरोपी था। यह घटना बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुई है। मारे गए अपराधी पुलिस इनाम रखा था।
Trending Videos