Bihar: Patna Municipal Corporation Launched Cleanliness Awareness Campaign, Folk Singer Neetu Navgeet – Amar Ujala Hindi News Live

0
24


Bihar: Patna Municipal Corporation launched cleanliness awareness campaign, folk singer Neetu Navgeet

स्वच्छता जागरूकता अभियान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना नगर निगम द्वारा मौर्य लोक परिसर में स्वच्छता मेला लगाया गया। इस दौरान पटना नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में इस अभियान की ब्रांड एंबेसडर और प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने लोगों से अपील की कि स्वच्छ और सुंदर पटना बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करें।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि नगर निगम ने सूखा कचरा और गीला कचरा को अलग-अलग संग्रहित करने के लिए अभियान चला रखा है। सभी नगर वासी इस अभियान में योगदान दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी स्वच्छता को पूजा माना था। वह कहां करते थे कि स्वच्छता देवत्व के समीप है। लोगों को भी प्रेरित किया जा सके जिससे कचरे को पृथक्करण करने में मदद मिले और पटना को चका चक बनाने में और आसानी हो जिससे लोगों को कचरे को पृथक्करण करना आदत में शामिल हो। इस अभियान को सफल बनाने में सिटी मैनेजर सफाई इंस्पेक्टर सुपावाइजर एवं नगर निगम की टीम मौजूद रही।

पारंपरिक लोकगीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया

कार्यक्रम में लोक गायिका नीतू नवगीत ने बिहार के अनेक पारंपरिक लोकगीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया और साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दिया। सबसे बड़ा है गहना साफ रहना, ओ भैया साफ रहना, ओ बहना साफ रहना तथा अपना देश महान है साफ-सफाई इसकी पहचान है जैसे गीतों के माध्यम से उन्होंने लोगों को स्वच्छ भारत, स्वच्छ पटना अभियान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में राजेश केसरी ने भी कई गीत गाए जबकि सहयोगी कोरस के कलाकार के रूप में लाड़ली पांडे, दिव्या श्री ,पंकज ,चंदन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अमर ठाकुर ढोलक पर, पिंटू कुमार पैड पर और संजय मिश्रा कैशियो पर गायक कलाकारों के साथ संगत में रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here