बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। पटना में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के दफ्तर के बाहर निशांत कुमार को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में एक ओर लिखा है, “बिहार की जनता करे पुकार, निशांत का राजनीति में है स्वागत,” जबकि दूसरे पोस्टर में होली और रमजान की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उन्हें पार्टी में शामिल होने की अपील की गई है।
Trending Videos
पोस्टर में होली और रमजान की शुभकामनाएं
एक और पोस्टर में यह संदेश है, “जेडीयू के लोग करे पुकार, पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार।” इन पोस्टरों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार की तस्वीरें भी दिख रही हैं। इतना ही नहीं एक समर्थन ने निशांत कुमार के नाम से पोस्टर में होली और रमजान की शुभकामनाएं दी गई हैं और पार्टी में शामिल होने की अपील की गई है।
पिता को फिर से मुख्यमंत्री बनवाना चाहते हैं
इधर, निशांत कुमार ने अभी तक आधिकारिक रूप से राजनीति में अपनी सक्रियता को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, फिर भी इन पोस्टरों ने उनके राजनीतिक सफर की चर्चा तेज कर दी है। निशांत कुमार पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका उद्देश्य अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनवाना है। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए से भी अपील की थी कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित किया जाए।