Bihar News: Youth Murdered In Mutual Dispute In Purnia, 10 Including Two Women Injured; Bihar Police Engaged – Amar Ujala Hindi News Live

0
29


Bihar News: Youth murdered in mutual dispute in Purnia, 10 including two women injured; Bihar Police engaged

अस्पातल में घायल युवक का इलाज चल रह है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया में बच्चे के खेलने दौरान हुई उत्पन्न विवाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक युवक मौत हो गई। वहीं इस घटना में दोनों पक्षों से दो महिला सहित 10 घायल है। इसमें चार की स्थिति काफी गंभीर बनी है। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना शनिवार देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के  बेलौरी सतदोभ मुर्गी फार्म के पास की है। मृतक की पहचान दरभंगा जिले की बैनीपुर नवटोलिया निवासी दिनेश सहनी (40 वर्ष)है। वहीं घायल में मृतक के पिता फुलचन सहनी (60 वर्ष), मां फुलिया देवी,  दो भाई मिथुन सहनी और क्रांति सहनी शामिल है। दूसरा पक्ष में सतदोभ निवासी सुबोध सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, मंजय कुमार और रेखा देवी शामिल है।

परिवार के सदस्यों को जानवरों की तरह पीटने लगा

घटना के संबंध घायल मिथुन सहनी ने बताया कि बीते 40 सालों से छह महीने तक दरभंगा से पूर्णिया आकर मखाना फोड़ने का काम करते हैं। शनिवार शाम में दो भाई बहन वापस में खेल रहे थे। खेलने के दौरान मकई का बलरी (भट्ठा) पूर्णिया निवासी पड़ोसी के टीन के घर पर चला गया। एक दो बार मकई का बलरी टीन में जाने से पड़ोसी नाराज होकर घर से बाहर निकला और ईंट पत्थर घर पर फेंकने लगा। जब सभी परिवार के सदस्य घर घुस गया तो पड़ोसी दर्जनों की संख्या में धारदार हथियार से आया और सभी परिवार के सदस्यों को जानवरों की तरह पीटने लगा। वहीं मारपीट में दिनेश सहनी सहित दोनों पक्षों से करीब दो महिला सहित 10 लोग घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सभी को ईलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मिथुन सहनी की मौत हो गई। वहीं पूर्णिया जीएमसीएच के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान फुलचन सहनी और क्रांति सहनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बाकी सभी घायलों का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है।

करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए

वहीं मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बच्चे के विवाद दो पक्षों में मारपीट हुई है। मारपीट में एक युवक की मौत हुई है। करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here