Bihar News : Young Man Death In Kanti Thana Muzaffarpur Bihar Police Station Uproar Inaccused Of Murder Case – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Bihar News : young man death in kanti thana muzaffarpur bihar police station uproar inaccused of murder case

थाना में हंगामा
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


मुजफ्फरपुर में हाजत में बंद एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने थाने जुटकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है। युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण थाना पहुंचकर जमकर बवाल किया। थाने में घुस कर तोड़फोड़ किये जाने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। घटना मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना की है। मृतक की पहचान कलवारी चंद्रभान गांव निवासी शिवम झा के रूप में हुई है।

Trending Videos

बाइक चोरी के आरोप में किया गया था गिरफ्तार 

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि बीते दिनों ही बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने शिवम् झा नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके कई दोस्तों को भी पुलिस ने उठाया था, जिनसे पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान शिवम ने आत्महत्या कर ली। हाजत में शिवम की मौत के बाद थाना में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और परिजन आक्रोशित हो गये। थाना पर सैकड़ो की संख्या में लोग जुट गये और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है। घटना से गुस्साए लोगों ने थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।

परिजनों ने थाना में पीट-पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप 

घटना की जानकारी मिलते ही कई थाना की पुलिस थाना पर पहुंची। साथ में एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी विद्या सागर और डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद भी वहां पहुंचे  और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। लोगों ने कहा कि युवक की मौत के लिए कांटी पुलिस जिम्मेदार है। परिजनों का कहना है कि हाजत में उसकी मौत हुई है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है और हालत पर काबू करने में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया- आत्महत्या 

घटना के संबंध में कांटी पुलिस का कहना है कि हाजत में युवक ने खुद आत्महत्या की है। बाइक चोरी के संदेह में पुलिस ने दो दिन पहले शिवम को उठाया था।और इस दौरान उसके कई दोस्त भी उठाये गए थे पुलिस सभी से पूछताछ कर रही थी इसी दौरान इस मामले की जानकारी मिली। वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है। एफएसएल   की टीम पहुंचकर आगे की करवाई करेगी। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

मामला पहुंचा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

इस मामले को लेकर मानवाधिकार के अधिवक्ता एस.के.झा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एनएचआरसी और राज्य मानवाधिकार आयोग बीएचआरसी से शिकायत की है। इसके साथ ही रिटायर्ड न्यायाधीश के द्वारा इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here