Bihar News: Woman Murdered In Jehanabad: Husband Said- She Was Murdered After Rape. – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:महिला की निर्मम हत्या से हड़कंप, पति ने कहा

0
2


Bihar News: Woman murdered in Jehanabad: Husband said- she was murdered after rape.

क्राइम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जहानाबाद के परस बीघा थाना क्षेत्र की एक महिला की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया। आरोप है कि पहले उसका दुष्कर्म किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई। अब मृत महिला के पति ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस महिला के शव को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय महिला शौच के लिए अपने घर से निकली थी इसके बाद वह घर नहीं लौटी तो उसके परिवार के सदस्यों ने खोजबीन किया काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला नहीं मिली तो इसकी सूचना थाना में दिया ।सुबह में लोगों ने देखा कि गांव से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक पैन के किनारे महिला का शव पड़ा हुआ मिला। 

Trending Videos

रेप के बाद पत्नी को मार डाला

पति का कहना है कि उसकी पत्नी का गांव के ही तीन लोगों के साथ अवैध संबंध था। इसका वह विरोध करता था। रविवार रात वह घर से शौच करने के लिए निकली थी। आशंका है कि दो-तीन युवकों ने उसके पत्नी के साथ पहले रेप किया फिर उसके उसकी हत्या गला दाबकर एवं मुंह में मिट्टी डालकर कर दिया। इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

शव उठाने के दौरान परिजनों ने किया हंगामा

इधर, घटना के बाद महिला के मायके लोगों ने शव उठाने के दौरान काफी हंगामा किया। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़कर चली गई। परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here