Bihar News : Woman Jumped In Front Of Express Train From Barauni To Gwalior In Samastipur News – Amar Ujala Hindi News Live

0
40


Bihar News : Woman jumped in front of express train from Barauni to Gwalior in samastipur news

ट्रेन के नीचे महिला
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


समस्तीपुर में एक महिला ने एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की। घटना भोला टॉकीज रेलवे गुमटी संख्या 53 ए के पास की है। महिला  महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव निवासी अविनाश झा की पत्नी शोभा देवी है। वह आजाद चौक के पास किराये के मकान में रहती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात बरौनी से ग्वालियर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने शोभा देवी कूद गई। ट्रेन के आगे गिरते ही शोभा रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच आ गई । ट्रेन के आगे छलांग लगाते देख वहां आस-पास के लोग शोर मचाने लगे। ट्रेन चालक ने भी ट्रेन रोक दी इसके बाद लोगों ने महिला को बाहर निकाला। महिला को सुरक्षित देखकर सभी लोग खुश हो रहे थे। फिर उस महिला को  सदर अस्पताल पहुंचाया।

Trending Videos

दो महीने पूर्व बेटी की मौत से थी डिप्रेशन में 

घटना की जानकारी मिलते ही शोभा के पति अविनाश सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि दो महीने पूर्व उसकी बेटी की मौत हो गई थी।  इसके बाद से उनकी पत्नी शोभा हमेशा गमगीन रहती थी और बेटी के पास ही चले जाने की बात कहती रहती थी। शाम में वह घर पर नहीं थे इसी दौरान वह घर से निकल गई । बाद में जानकारी मिली कि वह ट्रेन के नीचे आकर जान देने का प्रयास किया।

आत्महत्या करने की योजना बनाकर निकली थी घर से   

शोभा के पति अविनाश कुमार ने बताया कि वह घर से ही आत्महत्या करने का मन बनाकर निकली थी। वह अपने ब्लाउज में एक कागज के टुकड़े में मोबाइल नंबर भी अपनी मां का लिख रखी थी ताकि मौत के बाद इस नंबर पर लोग फोन करेंगे तो उसके शव की पहचान हो सके और उसका शव घर वालों के पास पहुंच सके। घायल अवस्था में जब सदर अस्पताल में लोग उसके बारे में पूछ रहे थे तो महिला ने अपने ब्लाउस से मोबाइल नंबर लिखा हुआ कागज का टुकड़ा निकाल कर लोगों को दिया। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी ने  महिला की मां को फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर महिला की मां और उसके पति भी सदर अस्पताल पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के नीचे से निकाला 

महिला को जीवित देख आसपास के लोगों ने तत्काल महिला को रेलवे ट्रैक के नीचे से बाहर निकाला और एक ऑटो पर बैठे सवारियों को नीचे उतारकर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के बाद महिला की स्थिति गंभीर हो चुकी थी उसके सिर में काफी गहरा चोट लगा हुआ था। हालांकि इस दौरान महिला बार-बार कर रही थी कि वह जीना नहीं चाहती उसे अपनी बेटी के पास जाना है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here