मृतका रामवती देवी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में खेत में बकरी चले जाने के कारण दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस घटना में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी दिवंगत विद्या कुशवाहा की पत्नी रामवती देवी (49) के रूप में की गई है।
पड़ोसी ने लात-घूसों से किया हमला
जानकारी के मुताबिक, शिवराजपुर गांव निवासी मृतका रामवती देवी की बकरी उसके पाटीदार राम अयोध्या कुशवाहा के खेत में चली गई थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले गाली-गलौज हुई। फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी ने महिला पर लात और घूसे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
वहीं, इस मामले में कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो महिलाओं में विवाद हुआ था। इसी बीच एक महिला की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।