Bihar News: Truck Hits Bus Of Security Forces Going On Election Duty; Two Died; Gopalganj, Supaul, Police – Amar Ujala Hindi News Live

0
84


Bihar News: Truck hits bus of security forces going on election duty; Two died; Gopalganj, Supaul, Police

हादसे के बाद की तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज से सुपौल जा रही सुरक्षा बलों की तीन बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे में एक बस के ड्राइवर और कांस्टेबल की मौत हो गयी। वहीं 122 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए।  मृतक जवान की पहचान पवन कुमार के रुप में हुई है। मृतक जवान बगहा का निवासी था। बस दुर्घटना जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास एनएच-27 के पास की है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को मौके पर भेजा गया है। हादसे के बाद सदर अस्पताल को अलर्ट करते हुए घायलों का इलाज के लिए एंबुलेंस अस्पताल लाया जा रहा है।

दो बसों के बीच में एक जवान फंस गए हैं

बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से तीन बसों में 242 महिला व पुरुष जिला बल के जवानों चुनाव की ड्यूटी कराने के लिए सुपौल जा रहे थे। सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा के पास पहुंचे ही थे कि इसी दौरान यह हादसा हुआ। रास्ते में बरहिमा मोड़ के पास बस रोककर सभी नाश्ता कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आई कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में अशोक उरांव और पवन महतो की हो गई। वहीं 12 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं। बताया जा रहा की हादसा इतना दर्दनाक था कि दो बसों के बीच में एक जवान फंस गए हैं और उन्हें निकालने की कोशिश घंटे तक होती रही। 

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here