Bihar News: Three Youths Died In A Horrific Road Accident In Kishanganj: Truck Bike Collision, Bengal – Amar Ujala Hindi News Live

0
21


Bihar News: Three youths died in a horrific road accident in Kishanganj: Truck bike collision, Bengal

शवों का पोस्टमार्टम कराने आए परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किशनगंज में भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों बंगाल से बाइक लौट रहे थे। एनएच 27 पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना राष्ट्रीय उच्य पथ 27 पर वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के नजदीक हुई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की हीड लग गई। इधर, सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। 

Trending Videos

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना बुधवार अहले सुबह हुई। बाइक पहले डिवाइडर से टकराई। उसके बाद अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार 20 से 25 मीटर दूर जा गिरे। स्थानीय एक दुकानदार ने बताया कि सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही बाइक जो कि पूर्णिया के तरफ जा रही थी।  

पुलिस का कहना है कि एक छात्र की पहचान आदित्य नारायण और दूसरे की पहचान सुजल के रूप में हुई है। दोनों बलरामपुर का निवासी है। एक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृत युवक आदित्य नारायण की मां सुनीता देवी ने बताया कि उनका बेटा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आया था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। टाऊन थाना की पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here