![Bihar: डीजे गाड़ी पर बैठा था छोटू, अचानक सिर में लगी गोली; मौत के बाद परिजनों ने चचेरे भाइयों पर लगाया यह आरोप Bihar News: Teenager shot dead in harsh firing in Jamui: Bihar Police engaged in investigation](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/08/bihar-news_5c7ad52cba7fc76eb72ad7afb0add786.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
घटना के बाद अस्पताल में लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जमुई में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग में एक किशोर की जान चली गई। इससे पूरे गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस सबको कब से में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई। आनन फानन में किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ। मृतक की पहचान सगदाह निवासी परमानंद सिंह के 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार सिंह के रूप में हुई है।
Trending Videos