Bihar News: Teenager Shot Dead In Harsh Firing In Jamui: Bihar Police Engaged In Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Bihar News: Teenager shot dead in harsh firing in Jamui: Bihar Police engaged in investigation

घटना के बाद अस्पताल में लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जमुई में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग में एक किशोर की जान चली गई। इससे पूरे गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस सबको कब से में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई। आनन फानन में किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ। मृतक की पहचान सगदाह निवासी परमानंद सिंह के 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार सिंह के रूप में हुई है।

Trending Videos

प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया

बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया। उसी वक्त छोटू डीजे पर बैठा हुआ था, जहां विसर्जन जुलूस में शामिल लोग नाच-गा रहे थे। तभी हर्ष फायरिंग हुई और एक गोली छोटू के सिर में लग गई। जिससे वह गिर गए तभी गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने राजन उर्फ बब्बू और मृतक के चचेरे भाई विशाल कुमार पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।

पुरानी रंजिश के कारण छोटू की हत्या

परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते राजन ने छोटू की हत्या कर दी है। इधर घटना को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है औरआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं खैरा थाना के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। गांव वालों की पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here