Bihar News : Sp Suspended Sho Bihar Police Inspector Purnea Bihar Audio Viral – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Bihar News : SP suspended SHO bihar police inspector purnea bihar audio viral

आरोपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पूर्णिया में एसपी ने एक थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। उस पर आरोप है कि उसने एसपी के नाम पर एक युवक से दो लाख रुपये की मांग की थी। मामला जानकीनगर थाना का है, जहां के थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा अब निलंबित हो गये हैं। एसपी ने यह कार्रवाई पूर्णिया डीआईजी प्रमोद मंडल के आदेश पर बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद किया है।

Trending Videos

बातचीत में एसपी के नाम पर कोड में मांगे जा रहे थे दो लाख रुपये 

थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा एक युवक से स्मैक मामले को लेकर बातचीत कर रहा था। सोशल मीडिया में यह ऑडियो वायरल हो गया, जिसमें जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा एक युवक से एसपी के नाम पर दो किलो (कोड वर्ड में दो लाख) की व्यवस्था करने की बात कह रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने मामले की जांच करने का निर्देश दिया। जानकीनगर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने का निर्देश दिया  है।

आरोपी थानाध्यक्ष सस्पेंड

डीआईजी प्रमोद मंडल ने कहा कि ऐसे मामलों में संलिप्त पुलिस पदाधिकारी की जांचकर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने कहा कि मामले की जांच के बाद डीआईजी के निर्देश पर जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष झा को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि यह वायरल ऑडियो 17 मार्च 2024 का है। यह ऑडियो का एक छोटा सा अंश है। यह बात जिससे हो रही थी, वह जानकीनगर का रहने वाला है। उस शख्स को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जा चुका है।

आरोपी थानाध्यक्ष ने दी दलील, कहा-ऑडियो एक वर्ष पुराना

चर्चा है कि 13 फरवरी को जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने स्मैक बरामद किया था। इसमें दिलखुश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी स्मैक  केस में एक और धंधेबाज की गिरफ्तारी होनी थी, जिसके एवज में रूपए की मांग की जा रही थी। वायरल ऑडियो में हुई बातचीत को एक युवक ने एसपी कार्तिकेय के. शर्मा को दिया, जिसके बाद ऑडियो की जांच की गई। ऑडियो वायरल होने के बाद रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने इसे गंभीरता से लेते हुए जानकीनगर थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि वायरल ऑडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। ऑडियो एक वर्ष पुराना है। जानकीनगर में लगातार स्मैक धंधेबाजों की गिरफ्तारी के कारण कुछ धंधेबाज साजिश के तहत मुझे फंसाने के लिए इस तरह का ऑडियो वायरल किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here