Bihar News : Shopkeeper Murdered In Bhojpur, Villagers Blocked The Road, Bihar Police Investigation. – Amar Ujala Hindi News Live

0
16


Bihar News : Shopkeeper murdered in Bhojpur, villagers blocked the road, Bihar police investigation.

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


भोजपुर में अपराधियों ने एक दुकानदार की धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी है। मृतक के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। मृतक गंगाजल डिहरी गांव निवासी गुपुत साह का पुत्र श्याम बाबू साह (35) बताया गया है। घटना तीयर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव स्थित नहर के पास की है।

तेज धार से हमला कर ले ली जान 

.घटना के संबंध में परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि श्याम बाबू साह छोटा दुकानदार था एवं वह ठेला पर चाट और गोलगप्पा लेकर गांव में घूम-घूमकर बेचता था। उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गंगाजल डिहरी गांव स्थित मुख्य सड़क  को जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई एवं आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।

पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाया 

घटना और सड़क जाम की सूचना मिलने पर तीयर थानाध्यक्ष उमाकांत राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए। उन्होंने जाम को हटवाया और फिर एफएसएल की टीम को भी बुलाया। एफ.एस.एल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल पर साक्ष्य को संकलन किया. पुलिस शव को अपने कभी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने एक टीम का गठन कर अपराधियों के धड़पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना के संबंध में तियर थाना अध्यक्ष उमाकांत राय ने फोन पर बताया कि ग्रामीणों के द्वारा एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तत्काल हमलोग घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिए। शुरुआती दौर में हत्या के कारण की स्प्ष्ट जानकारी नही मिली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की हत्या किसी लोहे के हथियार से करने की आशंका है। अभी मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाई की जायेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here