Bihar News : Rjd Party Targeted Jdu Party Bjp Party Lakhindra Paswan Slaps Young Man Vaishali Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

0
22


Bihar News : RJD party targeted JDU party BJP party Lakhindra Paswan slaps young man vaishali bihar police

भाजपा और जदयू पर राजद का तंज
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के पातेपुर भाजपा के विधायक लखींद्र पासवान पर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का आरोप है। राजद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा विधायक की थप्पड़ मारने का वीडियो शेयर करते हुए तंज भी कसा है। राजद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि- पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक लखींद्र पासवान ने बिजरौली गांव में एक युवक को थप्पड़ मारा! स्थानीय लोगों ने जमकर भाजपा विधायक की हिंसक करतूत का विरोध किया! किसी तरह से मान मुनव्वल कर के भाजपा विधायक को वहां से हटाया गया! भाजपा और जदयू में आम नागरिकों को अपना गुलाम समझने की ही संस्कृति है!

Trending Videos

 यह वीडियो रविवार के दिन का बताया जा रहा है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर  या फिर अपनी बात कहने के दौरान उन्होंने वहां मौजूद एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद  पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर विधायक को भीड़ से बाहर निकाला, इसके बाद विधायक वहां से जा सके।

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार के दिन वैशाली जिला के तिसीऔता थाना क्षेत्र के बिझरौली गांव निवासी संतोष झा की बिंदी चौक स्थित खैनी की दुकान है। वहां उनका पुत्र अमन कुमार अपने पिता के लिए खाना लेकर दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान तीसीऔता की ओर से आ रहे गिट्टी लोड हाईवा ने तेज रफ्तार में ठोकर मार दी। तीखा मोड़ होने की वजह से तेज रफ्तार हाईवा ने संतुलन खो दिया, जिससे साइकिल से जा रहा किशोर ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे  घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि मृत किशोर एकलौता पुत्र था।

                   



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here